बैकुंठपुर। एसइसीआर बिलासपुर ने जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित बैकुंठपुर रोड स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में चयनित कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। स्टेशन के सामने करीब तीन मीटर जमीन को मिट्टी डाल कर समतीकरण कराया है। जिसकी ऊंचाई एनएच-४३ से करीब ३-४ फीट है। मानसून के आगमन के साथ ही दो दिन की मूसलाधार बारिश में एनएच लबालब भर गया है। एनएच में घुटने तक पानी भरने के कारण बाइक सवार दुर्घटना के शिकार होने लगे हैं। रेलवे ने जमीन का समतलीकरण कराया है, लेकिन पानी निकासी के लिए नाली तक नहीं छोड़ी है।