28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

bharatpur block: 86 गांव में आए दिन ब्लैक ऑउट जैसे हालत, फूटा गुस्सा, लालटेन लेकर चक्काजाम

वनांचल विकासखंड भरतपुर का मामला, एक महीने में दो-तीन बार ब्लैक ऑउट की स्थिति निर्मित हुई थी।

Google source verification

बैकुंठपुर। एमसीबी के वनांचल ब्लॉक भरतपुर के ८६ गांव में आए दिन ब्लैक ऑउट जैसी स्थिति निर्मित होने से नाराज ग्रामीण सड़क पर उतर गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय जनकपुर के मनेंद्रगढ़ तिराहे पर चक्काजाम कर दिया। बिजली कटौती से इतने परेशान हैं, कि सुबह ६ बजे से तिराहे पर पहुंच गए। फिर जनकपुर-मनेंद्रगढ़ मार्ग से आवागमन ठप कर दिया। चांग भखार क्षेत्र समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने निर्धारित समय सुबह ६ से चक्काजाम कर धरने पर बैठ गए। मामले की जानकारी के बाद हड़कंप मच गया और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर समझाइश देने लगा। ग्रामीणों का कहना है कि ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोटाडोल, कुंवारपुर, कंजिया, माड़ीसरई सहित दर्जनों गांव में बिजली की आंख मिचौली ठीक नहीं हो पाई है। यह भी आरोप लगाया कि बिजली कंपनी के अधिकारी फोन पर कोई जवाब नहीं देते हैं। वनांचल क्षेत्र के कारण अंधेरे में जंगली जानवर, सांप बिच्छु का हमेशा डर बना रहता है। ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन देने भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह, जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता चक्काजाम में शामिल होकर बिजली कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि इस सप्ताह मंगलवार-बुधवार को करीब १६ घंटे बिजली गुल रही। एसडीएम मूलचंद चोपड़ा, एसडीओपी राकेश कुर्रे, प्रभारी तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव की मौजूदगी में सहायक अभियंता वितरण ने लिखित आश्वासन दिया है। मामले में चार घंटे बाद सुबह करीब पांच घंटे बाद चक्काजाम समाप्त कर दिया गया। हालाकि चक्काजाम करने अवधि सुबह ६ से दोपहर १ बजे तक निर्धारित थी।