8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

एडमिशन में धांधली: तय फीस से अधिक पैसा लेकर दूसरों को सीट बेची, जांच करने टीम पहुंची

मार्गदर्शन बीएड कॉलेज बैकुंठपुर का मामला, वर्ष २०२३-२४ में एडमिशन पर रोक लगी, प्री-बीएड एग्जाम के बाद चयन सूची में नाम शामिल, पर प्रवेश से वंचित, ३६ स्टूडेंट शिकायत करने पहुंचे।

Google source verification

बैकुंठपुर। बीएड में मेरिट बेस की बजाय पैसा लेकर नीचे रैंक वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन देने की शिकायत के बाद प्रशासनिक टीम मामले की जांच करने मार्गदर्शन बीएड कॉलेज तलवापारा बैकुंठपुर जांच करने पहुंची। इस दौरान प्रथम दृष्टया बीएड पाठ्यक्रम २०२३-२४ में प्रवेश प्रक्रिया एससीईआरटी की गाइडलाइन विपरीत पाई गई। मामले में २१ दिसंबर को जारी चयन सूची के आधार पर एडमिशन देने पर रोक लगाई गई है। जानकारी के अनुसार प्री-बीएड एग्जाम में मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन नहीं देने के मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। कुल ३६ स्टूडेंट्स ने विधायक के पास शिकायत लेकर पहुंचे। इस दौरान बताया गया कि २१ दिसंबर को मार्गदर्शन बीएड कॉलेज बैकुंठपुर में चयन सूची के आधार पर एडमिशन लेने बुलाया गया था। चयन सूची दोपहर १२ बजे निकलने वाली थी। लेकिन सभी स्टूडेंट्स के जाने के बाद शाम ५.३० बजे चयन सूची चस्पा कराई गई थी। जिसमें प्री-बीएड रैंक के आधार पर एडमिशन नहीं दिया गया है, बल्कि एससीईआरटी से निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा लेकर एडमिशन दिया गया है। जो प्री-बीएड की रैंकिंग सूची में शामिल नहीं थे। मामले में मार्गदर्शन बीएड कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई थी। मामले में विधायक ने कलेक्टर को एडमिशन में धांधली की जांच करने निर्देश दिए। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने तहसीलदार अमृत सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम गठित कर जांच करने भेजी। प्रशासन की जांच टीम कॉलेज पहुंची और प्री-बीएड में चयन होने वाले स्टूडेंट्स का बयान दर्ज किया। इस दौरान प्रथम दृष्टया बीएड प्रवेश प्रक्रिया एससीईआरटी की गाइडलाइन विपरीत पाई गई। मामले में २१ दिसंबर को जारी चयन सूची के आधार पर एडमिशन देने पर रोक लगाई गई है।