हाड़ौती अंचल व मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौर मंदा पड़ जाने से चम्बल में पानी की आवक कम हो गई है। ऐसे में कोटा बैराज से मंगलवार दोपहर तक 13 गेट खोलकर 2.68 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। पानी की आवक कम होने से 13 में से 12 गेट बंद कर दिए गए। अब मात्र 1 गेट खोलकर 2500 क्यूसेक्ट पानी की निकसी की जा रही है।
पिछले दिनों से लगातार कोटा सम्भाग व मध्यप्रदेश में भारी बारिश से चम्बल के बांधों में पानी की जोरदार आवक हो रही थ। जिसके चलते कोटा बैराज से मंगलवार सुबह 13 गेट खोलकर 2 लाख 68 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। इसके चलते कोटा से धौलपुर तक अलर्ट जारी कर दिया गया था। साथ ही जिला प्रशासन ने कोटा बैराज से तीन लाख क्यूसेक पानी निकासी को लेकर भी अलर्ट जारी किया और निचली बस्तियों से लोगों को आश्रय स्थल पर ले जाया जाने लगा था। लेकिन बारिश का दौर मंदा पडऩे व चम्बल में पानी की आवक कम होने से कोटा बैराज के दोपहर बाद 13 में से 12 गेट बंद कर दिए गए।