27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

एसीबी महानिदेशक बीएल सोनी बोले- हम तो कांटा लेकर खड़े हैं, बड़ी मछली तो आप को पकड़वानी है…

- कोटा में आयोजित जनसंवाद में बोले एसीबी महानिदेशक बीएल सोनी

Google source verification

कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने कहा कि वह मानते हैं कि समाज में भ्रष्टाचार है। लोगों को अपने काम करवाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है, लेकिन एसीबी इसी भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए है। एसीबी को एक बार आजमा के देखिए, बड़े से बड़े भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायत करके देखिये। कई बार लोग हमसे कहते हैं कि बड़ी मछली…, हम तो कहते हैं कि कांटा लेकर खड़े हैं, बड़ी मछली तो आप को पकड़वानी है। आप को आगे आना होगा, एसीबी का कांटा तो बड़ी मछली और छोटी मछली को भी पकड़ेगा।
महानिदेशक बीएल सोनी ने यह बात शनिवार को जिला परिषद के सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोग रिश्वत नहीं देने के लिए दृढ़ संकल्पित हो जाएं तो भ्रष्टाचार खत्म हो जाए। वर्तमान में लोगों में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने के लिए जागरूकता बढ़ी है। लोग शिकायत व परिवाद लेकर बड़े मामलों मेंं भी आगे आने लगे हैं। बड़े भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ भी परिवाद आ रहे हैं। यह जागरूकता का ही परिणाम है। इसका उदाहरण है कि राजस्थान में बड़े अधिकारियों के खिलाफ कोटा, जयपुर, जोधपुर, अलवर, सीकर अजमेर सहित कई जगहों पर एसीबी कार्रवाई कर चुकी है।
इस साल 461 प्रकरण कर चुके दर्ज
सोनी ने कहा कि एसीबी द्वारा 2021 में कुल 501 के करीब प्रकरण दर्ज हुए थे। इन प्रकरणों में एसीबी ने कार्रवाई कर 6 सौ लोक सेवक व 2 सौ से अधिक दलाल पकड़े हैं। इस साल अब तक 11 माह में 461 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं, जिसमें 5 सौ से अधिक लोक सेवक तथा 150 से अधिक दलाल गिरफ्तार हो चुके हैें।
पहले से दोगुनी अभियोजन स्वीकृति
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियोजन स्वीकृत समय पर नहीं मिलने के कारण प्रकरण लम्बित चलते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि अभियोजन स्वीकृति मिल रही हंै। सामान्यत: एक वर्ष में 3 सौ से साढ़े तीन सौ तक अभियोजन स्वीकृति मिलती हैं, लेकिन गत वर्ष इससे दोगुनी अभियोजन स्वीकृतियंा मिली हैं। इस साल भी बेहतर प्रयास है।