एनटीए नई दिल्ली की ओर से जेईई मेन प्रवेश परीक्षा 24 जनवरी से प्रारंभ होगी, जो 1 फरवरी तक चलेगी। जिसमें देशभर से करीब 12 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इससे पूर्व एनटीए ने जेईई मेन प्रवेश परीक्षा के लिए 12 पेज की एडवाइजरी एवं सब्जेक्ट स्पेसिफिक इंस्ट्रक्शंस जारी कर दिए है। एनटीए ने नकल रोकने की दिशा में एक नया कदम उठाया है। एनटीएन के सिटी कॉर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ व एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि यदि विद्यार्थी परीक्षा के दौरान बायोब्रेक अथवा टॉयलेट के लिए अपनी सीट छोड़कर जाता है तो पुनः सीट पर आने से विद्यार्थी की फिर से तलाशी ली जाएगी, उसकी बायोमैट्रिक अटेंडेंस दोबारा होगी।
इसके अलावा एडवाइजरी में यह भी बताया कि परीक्षा के दौरान यदि किसी विद्यार्थी के कंप्यूटर टर्मिनल एवं संबंधित उपकरणों में तकनीकी खराबी हो तो विद्यार्थी घबराएं नहीं। उनका महत्वपूर्ण समय व्यर्थ नहीं होगा। तुरंत वीक्षक से संपर्क करें। शीघ्र उसका कंप्यूटर-टर्मिनल/संबंधित उपकरण परिवर्तित कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में यदि समय लगता है तो उसकी एवज में विद्यार्थी को अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।
किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी को कुल 3 घंटे का समय प्रश्न पत्र हल करने के लिए मिलेगा। गौड़ ने बताया कि कोटा शहर में कुल 22 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। पहला पेपर बी आर्क का दोपहर 3 से शाम 6.30 बजे तक होगा। उसके बाद 25 व 26 जनवरी का अवकाश रहेगा। 27 जनवरी से 1 फरवरी तक बीई-बीटेक की परीक्षा होगी। इसमें प्रथम पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पारी दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक रहेगी।