कोटा मेडिकल कॉलेज के महाराव भीमसिंह अस्पताल की स्ट्रोक यूनिट वार्ड में आईसीयू में भर्ती महिला मरीज की पलकों को ही चूहा कुतर गया है। मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन मामले को दबाने की पूरी कोशिश में लगा है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आईसीयू में तो चूहा है ही नहीं। साथ ही इस प्रकरण की जांच कराने की बात भी कर रहा है। दूसरी ओर महिला मरीज के परिजनों का दावा है कि उसकी आंख पर चूहा ही था।
महिला मरीज 28 वर्षीय रूपवती पिछले 46 दिनों से एमबीएस अस्पताल के न्यूरो स्ट्रोक यूनिट में भर्ती है। उसका पूरा शरीर पेरेलाइज है। वह शरीर का कोई हिस्सा हिला नहीं सकती ओर बोल भी नहीं सकती है। महिला के पति देवेंद्र सिंह भाटी का कहना है कि सोमवार देर रात 3 बजे वह पत्नी के पास ही आईसीयू में था। उसकी दाईं आंख की पलकों को चूहा कुतर गया। पत्नी ने थोड़ी हलचल की गर्दन को हिलाया, तब उनकी नींद टूटी। उन्होंने देखा तो आंखों में से खून टपक रहा था और उसने इस संबंध में चिकित्सकों से बात की।