कोटा. जीआरपी थाना क्षेत्र में रेल की हाइटेंशन लाइन के सम्पर्क में आकर करंट से एक बालक की मौत हो गई। जीआरपी ने सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा है।
जीआरपी थानाधिकारी मनोज सोनी ने बताया कि माला फाटक कच्ची बस्ती निवासी 11 वर्षीय बालक आयुष रविवार दोपहर को माला फाटक के आगे दक्षिणी यार्ड की तरफ खेल रहा था। वहां हाई वोल्टेज विद्युत लाइन को दुरुस्त करने के लिए ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट ) निरीक्षण यान लगाया गया था। दोपहर लगभग 4.30 बजे आयुष निरीक्षण यान की तरफ चला गया और उस पर चढ़ गया। इस दौरान ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। हाई वोल्टेज विद्युत प्रवाह को बंद कर बालक को उतारा गया। देर शाम बालक की शिनाख्त आयुष के रूप में हुई। जीआरपी ने शव को मोर्चरी में रखवाया था। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा है। मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
पिता मजदूरी कर आया तो चला पता
मृतक का पिता राजू उर्फ कालू मजूदरी करता है। वह माल गौदाम में मजदूरी कर रहा था। वह सुबह घर से काम पर चला गया था। घर में मां थी। आयुष घर से निकला और माला फाटक की तरफ चला गया था। इस दौरान वह निरीक्षण यान पर चढ़ा और हादसा हो गया।
लाइन में 25 हजार वोल्ट का करंट
ट्रेन के ऊपर से गुजरने वाली हाई वोल्टेज विद्युत लाइन में 25 हजार वोल्ट का करंट होता है। इसी करंट से ट्रेन में विद्युत सप्लाई होती है। हाई वोल्टेज विद्युत लाइन का मेंटेनेंस निरीक्षण यान के माध्यम से किया जाता है।