Update Video: मां की आंखों के सामने नौवीं मंजिल से लगाई छलांग
कोटा. जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग छात्र ने दिल दहलाने वाला कदम उठाकर मौत को गले लगा लिया। छात्र शुक्रवार दोपहर अपनी मां से पढ़ाई को लेकर चर्चा कर रहा था, मां ने जब उससे कहा कि तू चिंता मत कर, तेरी कोचिंग जाकर टीचर से बात कर लूंगी, लेकिन इसी दौरान छात्र नौवीं मंजिल से कूद गया। नीचे गिरते ही सोसायटी कर्मचारी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र के परिजन ने कार्रवाई नहीं चाहने के बारे में लिखित में दिया। इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।