रामलीला में रविवार की रात कलाकारों ने जयंत मिलन, ऋषि अत्रि मिलन, मुनि अगस्त्य भेंट, पंचवटी वास, सीता हरण, शबरी मिलन के प्रसंगों की लीला की गई। उप महापौर पवन मीणा, आयुक्त राजपाल सिंह, पार्षद अजय सुमन, पार्षद जमुना बाई, कौशल्या, सोनू मीणा, जितेंद्र मीणा, चंद्रमोहन शाक्यवाल ने रामजानकी के प्रतिरूप की आरती कर रामलीला का शुभारंभ किया।
दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच पर राघवेंद्र कला संस्थान के कलाकारों ने मायावी राक्षस मारीच के स्वर्ण मृग बनकर आने, श्रीराम के बाण लगने पर मारीच के राम की आवाज में पुकारने का मंचन किया। इसके बाद मारीच के लक्ष्मण के सहायता के लिए जाने पर साधु वेश में रावण का सीता हरण किए जाने का मंचन किया, तो दर्शकों की रुलाई फूट पड़ी। वहीं रावण जटायु युद्ध पर दर्शक रोमांचित होकर ताली बजाने लगे। इसके बाद भगवान राम व लक्ष्मण का सुग्रीव से मिलन व मित्रता, शबरी को मतंग ऋषि की ओर से राम के दर्शन का आशीर्वाद देने, शबरी को राम दर्शन और प्रभु श्रीराम का शबरी से मांग कर झूठे बेर खाने और शबरी को श्रीराम की ओर से नवधा भक्ति का ज्ञान देने का मंचन किया गया।
डीसीएम क्षेत्र में हुआ सीता स्वयंवर
डीसीएम क्षेत्र में चल रही रामलीला के दौरान रविवार को सीता स्वयंवर और राम बारात के प्रसंगों का मंचन किया गया। पार्षद हेमलता नरेंद्र खींची ने बताया कि रामलीला के दौरान राम बारात निकाली गई। कांग्रेस नेता शिवकांत नंदवाना ने बारात की अगवानी की। वहीं सीता और राम का तिलक लगाकर देवी सीता का कन्या दान भी किया। समाजसेवी संतोष अग्रवाल, पार्षद फतेह बहादुर, महेंद्र वर्मा, नरेंद्र मेघवाल, विनोद बुर्ट, शेखर अग्रवाल, अनिल वर्मा, बंटी खटीक ने आरती कर रामलीला का शुभारंभ किया।