30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Video: धार्मिक आयोजन में हर्ष फायरिंग पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

कोटा जिले के सांगोद कस्बे में ईद पर धार्मिक स्थल पर कुछ नमाजियों द्वारा हर्ष फायरिंग किए जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वारयल हुए इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि संबंधित पक्ष इसे परंपरा बता रहा है।

Google source verification

कोटा जिले के सांगोद कस्बे में ईद पर धार्मिक स्थल पर कुछ नमाजियों द्वारा हर्ष फायरिंग किए जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वारयल हुए इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि संबंधित पक्ष इसे परंपरा बता रहा है।


जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो सांगोद के एक मुसिलम धर्म स्थल का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ नमाज के लिए उपस्थित हुए लोगों में से कुछ फायरिंग करते दिख रहे हैं। माइक पर संबोधन के दौरान कुछ नमाजियों द्वारा हर्ष फायरिंग की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस सम्बंध में डीएसपी रामेश्वर परिहार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें एक नामजद है, जबकि एक-दो अज्ञात हैं। हथियार के सम्बंध में जानकारी जुटाई जा रही है।


ये तो हमारी परम्परा है
उधर इस मामले में वक्फ कमेटी तहसील सदर मिजऱ्ा मुश्ताक़ अहमद का कहना है की ईद की नमाज़ के बाद ईदगाह में बरसों से चली आ रही परम्परा के अनुसार लाइसेंस की बंदूक़ में बारूद भरकर आकाश में चलाने की परम्परा है। धमाके की आवाज सुनकार महिलाओं को पता चलता है कि ईदगाह में नमाज अदा हो चुकी।