5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

लिफ्ट में महिलाओं से छेड़छाड़ करना युवक को पड़ा भारी, चप्पलों से की धुनाई

नयापुरा थाना क्षेत्र स्थित एमबीएस अस्पाल की नई ओपीडी की लिफ्ट में सोमवार सुबह महिलाओं से छेड़छाड़ करना एक युवक को भारी पड़ गया। महिलाओं ने युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई की ओर एमबीएस पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों को सुपुर्द कर दिया। युवकी की पिटाई का वीडियों वायरल हो गया।

Google source verification

नयापुरा थाना क्षेत्र स्थित एमबीएस अस्पाल की नई ओपीडी की लिफ्ट में सोमवार सुबह महिलाओं से छेड़छाड़ करना एक युवक को भारी पड़ गया। महिलाओं ने युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई की ओर एमबीएस पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों को सुपुर्द कर दिया। युवकी की पिटाई का वीडियों वायरल हो गया।

अस्पताल की नई ओपीडी की घटना

जानकारी के अनुसार सुबह दस बजे करीब एमबीएस अस्पताल की नई ओपीडी में तीसरी मंजिल पर डाक्टर को दिखाकर महिलाएं लिफ्ट से नीचे उतर रही थी। लिफ्ट में एक व्यक्ति भी था। व्यक्ति ने लिफ्ट में ही दो महिलाओं से छेड़छाड़ कर दी। लिफ्ट से बाहर आने पर महिलाओं ने युवक की चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी। बाद में महिलाओं ने व्यक्ति को पकडकऱ एमबीएस अस्पाल स्थित पुलिस चौकी ले गई और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस चौकी में भी महिलाओं ने चप्पलों से पिटाई की। पुलिस व्यक्ति को गाड़ी में बिठाकर थाने ले जाने लगी तो महिलाओं ने गाड़ी में बैठने के दौरान भी उसकी पिटाई की। व्यक्ति की जेब से मिली आईडी से उसकी पहचान बारां जिले के अंता तहसील के भौंरा निवासी छीतरलाल के रूप में हुई।

अस्पताल की नई ओपीडी की घटना

महिलाओं ने बताया कि लिफ्ट में या बाहर कोई भी गार्ड नहीं था। दवा काउंटर पर जाकर शिकायत भी की, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। इतने बड़े अस्पताल में गार्ड की व्यवस्था होना चाहिए।

अभी किसी ने रिपोर्ट नहीं दी

थानाधिकारी लक्ष्मीचंद वर्मा ने बताया कि महिलाओं ने अंता निवासी छीतरलाल माली को पकडकऱ एमबीएस अस्पताल की पुलिस चौकी चौकी लेकर आई थी। व्यक्ति को पकडकऱ नयापुरा थाने में बिठा रखा है और उससे पूछताछ की जा रही है। लेकिन महिलाओं ने थाने आकर रिपोर्ट देने की बात कहीं थी, लेकिन शाम तक भी रिपोर्ट नहीं दी।