कोटा. बूंदी. राजस्थान-मध्यप्रदेश में हो रही झमाझम बारिश ( Heavy Rain ) के हाड़ौती की प्रमुख नदियों में जबरदस्त उफान पर आ गया। कोटा में चंबल ( Chimbal river) और बूंदी में मेज नदी उफन गई। ( Mej River ) इससे दोनों जिले की कई बस्तियां जलमग्न ( Colonies submerged ) हो गई। गुढ़ा बांध और कोटा बैराज (Kota Barrage gates opened ) से पानी छोडऩे से चम्बल और मेज नदी लबालब हो गई। निचली बस्तियों में फिर से पानी घुस गया। चम्बल के किनारे के गांवों में प्रशासन ने अलर्ट किया है। मंगलवार को सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में बूंदी में 10, तालेड़ा में 11, केपाटन में 16, इन्द्रगढ़ में 22, नैनवां में 11, हिण्डोली में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके बाद शाम पांच बजे तक बूंदी में 13, तालेड़ा में 25, इन्द्रगढ़ में 1, हिण्डोली में 40 मिलीमीटर बारिश हुई।
जैतसागर-नवल सागर से पानी की निकासी
बूंदी शहर और आस-पास हुई बारिश के बाद नवलसागर और जैतसागर झील से पानी की निकासी की गई। इससे शहर के नागदी बाजार में फिर से पानी-पानी हो गया। बूंदी शहर में रुक-रुककर करीब दो घंटे तक बौछारें पड़ी।
यह मार्ग हुए बंद
नदियों में उफान के बाद बांसी-कालानला, रोटेदा-मण्डावरा, गेण्डोली-झालीजी का बराना मार्ग बंद रहे। खटकड़ के निकट मेज नदी में उफान के बाद 5 गांवों को सम्पर्क खटकड़ से कट गया। देई क्षेत्र की केशवनगर, पुराना थाना की बस्ती के लोगों को पुलियाओं के पानी के ऊपर होकर गुजरना पड़ा।
चम्बल में आया उफान
कोटा बैराज से पानी छोडऩे के बाद केशवरायाटन में कार्तिक मेला परिसर जलमग्न हो गया। केशव, महिला व नाव घाट पर बनी छतरियां डूब गई। चम्बल किनारे बनी धर्मशाला जलमग्न हो गई। यहां प्रशासन ने लोगों को नदी के बहाव क्षेत्र से दूर रहने की मुनादी कराई। नदी में चलने वाली नावों को दूर बांधने के निर्देश दिए।
Read More: बड़ी खबर: भारी बारिश से कोटा संभाग में 1000 करोड़ की फसलें तबाह, किसानों की आंखों से बहे आंसू
राणाप्रताप का जलस्तर 1157.19 फीट
रावतभाटाा मेें सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता पूरणचंद मेघवाल का कहना है कि मंगलवार सुबह राणाप्रताप सागर का जलस्तर 1157.19 फीट था। इस पर सुबह 4.20 पर 2 क्रेश गेट खोलकर 64 हजार 16 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। सुबह 10 बजे 1 क्रेश गेट और खोल दिया। तीन गेटों से 95 हजार 280 क्यूसेक व पनबिजली घर से 6 हजार 946 क्यूसेक पानी की निकासी की गई, जबकि बांध में 1 लाख 2 हजार 222 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी।
नदी में बहा युवक, ग्रामीणों ने बचाया
सदर थाना क्षेत्र के सीन्ती गांव और खुनेटिया के बीच निकल रही नदी की पुलिया को पार करते वक्त 26 वर्षीय संजय मीणा गहराई में चला गया। युवक ने कुछ दूर पर जाकर नीम के पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचाई। बाद में ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए थे। सूचना पर पुलिस और बूंदी से रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। सदर थानाधिकारी महेंद्र पालीवाल ने बताया कि युवक शराब के नशे में था जिसे पाबंद कराया।