कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में सोमवार को आधे ब्लॉक की 4 घंटे से अधिक समय तक बिजली बंद रही। इसके चलते ओपीडी से लेकर वार्डों तक अंधेरा छाया रहा। भीषण गर्मी व उमस के चलते भर्ती मरीज व तीमारदार परेशान होते रहे। शाम के समय कई मरीजों को डिस्चार्ज होना था, लेकिन डिस्चार्ज काउंटरों पर भी बिजली नहीं आने के कारण वे डिस्चार्ज नहीं हो सके। डिस्चार्ज काउंटर पर मरीजों की भीड़ लगी रही।
अस्पताल में दोपहर 2 बजे आधे ब्लॉक की बिजली अचानक गुल हो गई, जो शाम 6 बजे तक भी बहाल नहीं हो सकी। इसके चलते मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के काउंटर बंद रहे। यहां मरीजों की भीड़ लगी हुई थी। कई मरीज स्ट्रेचर पर लेटे हुए थे। वे बिजली आने का इंतजार करते दिखे। इसके अलावा गेट नम्बर 1 से लेकर 2 तक पूरी गैलरी में बिजली बंद रहने से अंधेरा छाया रहा। डिस्चार्ज मरीजों को टोकन तो दे दिए, लेकिन काउंटर बंद होने से डिस्चार्ज पर्ची नहीं बनने से वे डिस्चार्ज नहीं हो सके।
भर्ती मरीजों का हाल बेहाल
अस्पताल के आधे ब्लॉक में बने प्रसूता वार्ड, शिशु वार्ड व मेडिसिन ए समेत अन्य वार्डों में भर्ती महिलाएं व बच्चे खासे परेशान रहे। बच्चे बिलखते नजर आए। मेडिसिन वार्ड में कई जगह पंखे नहीं लगे होने के कारण भर्ती मरीज व उनके तीमारदार गर्मी व उमस के चलते परेशान रहे। वे हाथों की पंखी से हवा करते नजर आए। कई मरीजों के परिजन तो गर्मी व उमस के कारण वार्डों से बाहर निकलकर गेट नम्बर 2 के बाहर आकर बैठ गए।
इनका यह कहना
गेट नम्बर 2 के पास बिजली के पैनल में फाल्ट आ गया। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ठीक करने में लगे है। उसके बाद ही बिजली बहाल हो सकेगी।
– डॉ. आरपी मीणा, अधीक्षक, नए अस्पताल