देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन की आवेदन प्रक्रिया जारी हैं। अब तक 12 लाख 60 हजार से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर रात 11 बजे तक है। कॅरिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष स्टूडेंट्स पहले सेशन की परीक्षा के लिए अधिक रूचि दिखा रहे है। साथ ही ज्यादातर स्टूडेंट्स दोनों सेशनों की परीक्षाओं के लिए एक साथ अप्लाई कर रहे है। इस वर्ष बहुत से स्टूडेंट्स ने आवेदन के दौरान अपनी डिटेल्स भरने में कई गलतिया कर दी है।
इसलिए एनटीए ने स्टूडेंट्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्टूडेंट्स के निवेदन पर आवेदन के दौरान हुई गलतियों में सुधार के लिए करेक्शन का मौका दिया जाएगा। इसकी सूचना 30 नवंबर के बाद जारी की जाएगी। स्टूडेंट्स को आवेदन में हुई गलतियों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो का इंतजार है।
प्रवासी भारतीय और पीआईओ कार्ड होल्डर्स को जेईई मेन देना अनिवार्य
आहूजा ने बताया कि आईआईटी मद्रास की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ऐसे कैंडिडेट्स जिनका ओसीआई और पीआईओ कार्ड 4 मार्च 2021 के पहले का है। उन्हें इंडियन नागरिकता के अनुसार ही लिया जाएगा और ऐसे स्टूडेंट्स को आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड देने के लिए जेईई मेन क्वालीफाई करना अनिवार्य होगा।