मुकुंदरा विहार स्थित हरे कृष्णा मंदिर में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। जीवंत झांकियां सजाई गई। ठाकुरजी को 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया। शाम को महाअभिषेक किया गया। मंदिर अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि मंदिर में श्री गौर निताई की मनमोहक झांकी भी सजाई गई। समन्वयक रामनाम दास ने बताया कि शनिवार को नंदोत्सव की धूम रही।