महावीर नगर विस्तार योजना के एक मकान में पिछले सप्ताह घर में घुसा पैंथर अब स्वस्थ है। उसे शुक्रवार को जंगल में छोड़ दिया गया। अब वह फिर से खुली हवा में सांस ले सकेगा। पैंथर को सप्ताह भर से अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में था। 5 नवम्बर को पैंथर महावीर नगर विस्तार योजना के सेक्टर एक िस्थत एक मकान में घुस गया था। उसने क्षेत्र में तीन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था। इसके बाद करीब ढाई घंटे में वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने ट्रेंकूलाइज कर अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में छोड़ा था। रेस्क्यू के दौरान पैंथर के पैर में घाव हो गया था। उसका इलाज किया जा रहा था। वन्यजीव विभाग के चिकित्सक डॉ. विलासराव ने बताया कि अधिकारियों के दिशा निर्देशों के अनुसार पैंथर को जंगल में छोड़ दिया गया है।