कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने साधु के वेश में घर में बीमार बच्चे की झाडफ़ूंक के नाम पर घर के जेवर चुराकर ले जाने के मामले में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने के जेवर व लग्जरी कार भी बरामद की है।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 3 जून को कुन्हाड़ी आदर्श नगर निवासी फरियादी हरिओम मीणा ने दी रिपोर्ट में बताया कि साधु के वेश में एक व्यक्ति धोखाधड़ी से बीमार बच्चे के इलाज के नाम पर झाडफ़ूक कर सोने के जेवर ठगी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। अनुसंधान के दौरान घटनास्थल के फोटो, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की ओर से घटना में प्रयोग ली गई लग्जरी कार का पता चला। कार के नम्बरों के आधार पर आरोपी यूपी के गौतमबुद्ध जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिसरख जलालपुरा हाल निवास हरियाणा के पलबल जिले के चांदहट थाना क्षेत्र के बाता निवासी नवाब नाथ (35) व हरियाणा के पलवन जिले के अच्छेजा अमरौली हसनपुर निवासी संजीव नाथ (28) को उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया।
वारदात का तरीका
आरोपी ठगी के शातिर बदमाश है जो पीडि़त व्यक्ति को बातों में उलझाकर आंखों के सामने ही झाडफ़ूंक व इलाज के नाम पर हाथ की सफाई से पैसे व सोने-चांदी के जेवरातों की ठगी करते है। आरोपी गिरोह बनाकर देश में अलग-अलग स्थानों पर लग्जरी कार से पहुंचे है और अच्छे होटल में ठहरते है और साधु का वेश बनाकर लोगों को फंसाते है। आरोपियों ने पूछताछ में मेरठ, मुजफ्फर नगर, शामली, पलवल, अमरोहा, गुडग़ांव, दिल्ली, मुरैना, बुलंदशहर, जट्टारी, अलीगढ़, बहादुरगढ़, झज्जर, सोनीपत, बदायूं, नोएडा सहित अन्य शहरों में इसी प्रकार से ठगी की वारदात करना कबूल किया है।