27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

मतगणना के उत्साह में बारिश का दौर

कोटा. शहर में करीब तीन घंटें से लगातार बारिश का दौर जारी है। एक तरफ मतगण्ना केन्दाें पर हार-जीत के रूझानाें की बारिश हो रही है और हार-जीत की ठंडक व गर्माहट को दौर चल रहा है तो दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश से ठिठुरन बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।

Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Dec 03, 2023

कोटा. शहर में करीब तीन घंटें से लगातार बारिश का दौर जारी है। एक तरफ मतगण्ना केन्दाें पर हार-जीत के रूझानाें की बारिश हो रही है और हार-जीत की ठंडक व गर्माहट को दौर चल रहा है तो दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश से ठिठुरन बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।

शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे थे। रविवार को भी सुबह से सूरज देव ने दर्शन नहीं दिए। करीब साढ़े 9 बजे बारिश शुरू हो गई। करीब 3 घंटे से बारिश का दौर जारी है।कभी तेज तो कभी रिमझम हो रही है। इससे सड़कों पर पानी बह चला है। आमजन पर भी बारिश का असर नजर आ रहा है। सर्दी के मौसम में लोग छाते लेकर निकल रहे है। बरसाती कपड़े पनहना पड़ रहा है। कई लोग घर से ही छाते लेकर निकले तो कई लोगों को बारिश के कारण रास्ते में रुकना पड़ा।


बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट महसूस की जा रही है। शनिवार को अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। अब इस तापमान में गिरावट गिरावट की संभावना बढ़ गई है। इधर दूसरी ओर शादी-ब्याह का दौर भी चल रहा है। दिसम्बर के मध्य तक मांगलिक आयोजन होने वाले हैं, ऐसे सर्दी में हो रही बारिश से शादीवाले घरों में परिजन व्यवस्थाओं को लेकर चिंतित है।