कोटा. किस तरह से अफवाह और झूठी खबरें समाज को नुकसान पहुंचाती हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है, इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को छावनी चौराहे पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया।
लक्ष्मी का चाहते हैं हमेशा साथ तो सिर्फ इसी मुहूर्त में करें दिवाली पूजन…
राजस्थान पत्रिका के शुद्ध का युद्ध अभियान के तहत हुए नुक्कड़ नाटक को देखने आए लोगों ने इस पहल को सराहा। नाटक के माध्यम से बताया गया कि कुछ भी पोस्ट करने से पहले उसकी सत्यता की जांच की जानी चाहिए। विवादित और अनर्गल पोस्ट को आगे नहीं बढ़ाएं और नहीं सोशल मीडिया पर शेयर करें। नुक्कड़ नाटक का निर्देशन सुभाष सोरल और संचालन कोटा स्कूल ऑफ ड्रामा के निदेशक विवेक शर्मा ने किया। पटकथा तैयार कराने में अमित शर्मा ने भूमिका निभाई। अभिनय अक्षय दीक्षित, अविसिंह पंवार, मोहित मेघवाल, नितेश बलचंदानी, विनोद शर्मा, खुशाल जैसवानी, अनमोल और गणेश ने किया। कार्यक्रम के अंत में लोगों को वोट डालने का चैलेंज भी दिया गया। निर्देशक सुभाष सोरल ने 7 दिसम्बर को मतदान करने का संकल्प दिलाते हुए कहा, सही चुनें, सभी चुनें, तभी लोकतंत्र मजबूत होगा।
