30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Video: आम के पेड़ से केरी तोडऩे को लेकर हत्या के सात आरोपी गिरफ्तार

कोटा ग्रामीण के सांगोद थाना पुलिस ने विनोदकलां के सूरजकरण मीणा की हत्या के आरोप में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Google source verification

कोटा ग्रामीण के सांगोद थाना पुलिस ने विनोदकलां के सूरजकरण मीणा की हत्या के आरोप में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने 4 मई को सूरजकरण को रोलाना गांव में आम के पड़े से केरी तोडऩे का आरोप लगाकर मारपीट कर घायल कर दिया था। 5 मई को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: Video: महिला ने बैराज की नई पुलिया से लगाई छलांग
थानाधिकारी बजरंगलाल मीणा ने बताया कि मृतक के भाई फरियादी महावीर मीणा निवासी विनोदकलां ने एमबीएस अस्पताल में नामजद लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने आरोपियों की गिरफ्तार के लिए कई स्थानों पर दबिश दी गई।
पुलिस ने काफी प्रयास के बाद हत्या के मामले में सांगोद थाना क्षेत्र के रोलाना गांव निवासी नन्दलाल मेघवाल (58), रामबिलास मेघवाल (32), महेन्द्र मेघवाल (30), महावीर मेघवाल (28), हनुमान मेघवाल (24), सोहनलाल मेघवाल (25) व कालूलाल मेघवाल (46) को गिरफ्तार कर लिया।