कोटा. बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक ज्वैलर्स की दुकान के बाहर व्यक्ति से 10.50 लाख रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि बोरखेड़ा में बारां रोड स्थित वाणी ज्वैलर्स के बाहर 10.50 लाख रुपए लूट का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बाबूलाल मय टीम ने कीरों के मंदिर के पास रामपुरा निवासी आरोपी अब्दुल सईद उर्फ तोसिफ (22), रामपुरा निवासी साबिर खान (22) व लाडपुरा करबला निवासी अलफेज (21) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बूंदी निवासी ऋषभ जैन के साथ 8 मई को बोरखेड़ा में बारां रोड पर स्थित वाणी ज्वैलर्स की दुकान के बाहर रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया था। ऋषभ जैन अपने परिवार के साथ दुकान पर आया था।