कोटा.सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं अपना घर आश्रम, भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में ‘आश्रयहीन, असहाय, लावारिस पीड़ित मुक्त राजस्थान अभियान’ की शुरुआत गुरुवार को किया जाएगा। अभियान का राज्य स्तरीय आगाज गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। योजना का सभी संभाग मुख्यालयों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सविता कृष्णिया ने बताया कि अपना घर आश्रम के साथ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक उम्र के असहाय, लावारिस, बीमार को सूचना संबंधित थाने या संस्था की हेल्पलाइन नंबर 8764396812, 9950737673 पर कोई भी दे सकेगा। विभाग ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करेगा। टीम उसका रेस्क्यू कर उसे आश्रम लाकर आवास, भोजन व चिकित्सा के साथ जीवनयापन की सभी आवश्यकताएं उपलब्ध कराई जाएगी। कोटा में 29 फरवरी से 1 मार्च, बारां व बूंदी में 2 व 3 मार्च तथा झालावाड़ में 4 व 5 मार्च को अभियान चलाया जाएगा।
आश्रय के अभाव में न जाए जान
उन्होंने बताया कि अभियान का उददेश्य है कि किसी भी आश्रयहीन बीमार का प्रदेश की सड़कों पर दम न टूटे। रेस्क्यू होने वाले व्यक्तियों कोनजदीकी आश्रमों में भेजा जाएगा, जहां स्थान कम होने या गंभीर बीमार होने की स्थिति में भरतपुर आश्रम भेजा जाएगा।