कोटा. कोटा जिले के कोटा-इटावा सड़क मार्ग स्टेट हाइवे 70 पर गुमानपुरा के पास रविवार देर शाम को नगरपालिका के निर्माणाधीन स्वागत द्वार से पावर बाइक के टकराने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को इटावा चिकित्सालय लाया गया। जहां एक युवक की मौत हो गई।
फलोदी सवाईमाधोपुर निवासी भानुप्रताप सिंह (35) व कमल मीना निवासी गणेशगंज बाइक पर इटावा से गणेशगंज की ओर जा रहे थे। गुमानपुरा के पास नगरपालिका के निर्माणाधीन स्वागत द्वार से उनकी बाइक टकरा गई। इससे दोनों घायल हो गए। घायलों को इटावा चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के दौरान भानुप्रताप सिंह की मौत हो गई। साथ ही कमल मीना को कोटा किया रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।