बूंदी-बिजोलिया मार्ग पर रामनगर टोल नाके के आगे शुक्रवार रात एक दर्जन बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने से पहले आरोपियों ने युवक से कहा – तुझे मारेंगे भी और वीडियो भी बनाएंगे। बदमाशों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें: एमबीएस अस्पताल के नए ओपीडी ब्लॉक में अचानक फैला धुंआ, मरीजों में मचा हडक़म्प
पीडि़त सकतपुरा निवासी सूरज केवट (17) ने बताया कि शुक्रवार शाम वह दोस्तों के साथ दो बाइकों से तिलस्वां महादेव गए थे। रात 8 बजे लौटते समय रामनगर टोलनाके से पहले सकतपुरा काली बस्ती निवासी मनोज केवट व प्रेम केवट, कुन्हाड़ी बजरंगपुरा निवासी चेतन व संदीप व चम्बल कॉलोनी निवासी लाला समेत करीब 10 से 15 लोग अलग-अलग बाइकों से आए और हमारी बाइक को रोककर मुझे पकड़ लिया और कहा कि तुझे मारेंगे भी और वीडियो भी बनाएंगे। उन लोगों ने लोहे के पाइप से मारपीट शुरू कर दी। एक युवक ने चाकू से हमला करना चाहा तो मैं चाकू छीनकर भाग गया, लेकिन बदमाशों ने फिर पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग आए तो सभी वहां से भाग गए।
सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और एमबीएस अस्पताल लेकर आए। प्राथमिक उपचार के बाद वारदात बूंदी क्षेत्र में होने से परिजन कोतवाली थाना बूंदी में रिपोर्ट दी। पुलिस ने पीडि़त के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीडि़त को फिलहाल बूंदी अस्पताल में भर्ती करा रखा है। पीडि़त सूरज ने बताया कि आरोपियों से पुरानी रंजिश है। हमारे साथ घूमने गए लोगों में से ही किसी ने इनको सूचना दी। आरोपी मारपीट के बाद मेरा मोबाइल व दस हजार रुपए छीनकर ले गए।