10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोटा

करवा चौथ पर महिला पुलिसकर्मियों को तोहफा, मिला अवकाश

- शहर पुलिस अधीक्षक ने किया आदेश जारी

Google source verification

कोटा. करवाचौथ पर शहर पुलिस अधीक्षक ने महिला पुलिसकर्मियों को अवकाश के रूप में तोहफा दिया है। महिलाओं के पर्व के दिन अवकाश मिलने पर महिला पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर है। उन्होंने अपने परिवार के साथ पर्व मनाया। शहर पुलिस में लगभग 200 महिला पुलिसकर्मी व अधिकारी हैं।

शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मी अच्छे से पर्व नहीं मना सकतीं हैं, क्योंकि पुलिसिंग में काफी मेहनत होती है और पर्व पर दिनभर भूखे-प्यासे भी रहना पड़ता है। इसे देखते हुए करवाचौथ पर महिला पुलिसकर्मियों को अवकाश प्रदान किया गया है।
उधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला अपराध अनुसंधान सेल) उमा शर्मा ने पुलिस अधीक्षक के इस निर्णय की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव व आचार संहिता के दौरान भी पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं को अवकाश देकर करवा चौथ का तोहफा दिया है। महिला पुलिसकर्मियों में खुशी है। उधर विज्ञान नगर थानाधिकारी कौशल्या, अनन्तपुरा थानाधिकारी बृजबाला ने शहर पुलिस अधीक्षक के इस निर्णय की सराहना करते हुए खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग की जिम्मेदारी के साथ परिवार के साथ पर्व मना सकेंगे। गौरतलब है कि करवा चौथ पर गत साल महिला पुलिसकर्मियों को आधे दिन का अवकाश प्रदान किया गया था।