Video: हैंडपंप से निकाली जाती है शराब, अजब चोरों का गजब ट्रिक, पुलिस का माथा ठनका
ललितपुर में हैंडपंप लगाकर निकाली जाती कच्ची शराब, जमीन में दफन है कई हजार लीटर अवैध कच्ची शराब, बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब का होता है कारोबार, आबकारी विभाग ने 220 लीटर अवैध शराब बरामद की, 2 अभियुक्तों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया, सदर कोतवाली क्षेत्र कबूतर डेरा घटवार का मामला।