प्रदेश की लखनऊ से जुड़े एक बड़े जिले बाराबंकी जिले में फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में देर रात एक तीन मंजिला इमारत अचानक ही ढह जाने से उसके नीचे करीब 15 लोग दब गए, जिसमें से 12 लोगों को गंभीर हालत में मकान से रेस्क्यू किया गया और नज़दीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फसे है अभी कई लोग
जहां डॉक्टर्स ने दो लोगो की मौत की पुष्टि की है, दुर्घटना ग्रस्त हुई इमारत में कई लोग अभी भी मलबे में फंसे बताए जा रहे हैं, मौके पर एसपी बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्रवासियों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। मगर अभी भी घर के अंदर तीन और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की नजाकत को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के लिए मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई।