लखनऊ. उन्नाव जनपद के गंगाघाट थाना क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म की कोशिश का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने छह नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने लखनऊ में बताया कि इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस ने की है जबकि एक चोरी के मामले में पहले से जेल में बंद है। पुलिस ने वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया है। एडीजी ने कहा कि इस मामले में फरार चल रहे सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। गिरफ़्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।