लखनऊ में सख्त निर्देशों के बावजूद वर्दी में रील बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में हजरतगंज महिला थाने में तैनात लक्ष्मी कुमारी नामक महिला पुलिस कांस्टेबल को वर्दी पहने हुए फिल्मी गाने पर रील बनाते हुए देखा गया है। पीएचक्यू द्वारा जारी सोशल मीडिया पॉलिसी का खुलेआम उल्लंघन करते हुए, यह रील तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में लक्ष्मी कुमारी वर्दी पहने हुए फिल्मी गाने पर रील बना रही हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।