सावन महीने की शुरुआत होने वाली है.. ऐसे में कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में है। सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। इसके बाद उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान स्वच्छ वातावरण रखने और किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने कांवड़ यात्रा के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा के दौरान निर्बाध व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी धार्मिक भावनाओं का पूर्ण आदर सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया।