पेट्रोल लेने के विवाद में कर्मचारियों और युवकों में जमकर हुई मारपीट। युवको को आयी गंभीर चोटें। बवाल बढ़ता देख, मौके पर 112 के साथ इंस्पेक्टर समेत भारी फोर्स पहुंची। मारपीट करने वाले दोनों पक्षों को पुलिस थाने में ले गयी। CCTV में कैद हुई बवाल की पूरी घटना। चिनहट के पास कामता चौराहा स्थित विभूतिखंड थाना क्षेत्र के विजयंत खंड 3 की घटना।