लखनऊ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही लोगों की सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे कर पुलिस अफसरों को निर्देशित कर रहे हो, रेलवे आईजी भी कुछ दिन पहले मीटिंग करके पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षा के निर्देश दिए हो लेकिन राजधानी लखनऊ में दबंगों का कहर बदस्तूर जारी है। ताजा मामला गोमती नगर थाना क्षेत्र का है। यहां बेखौफ दबंगों ने मामूली बात पर एक युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जीआरपी ने घायल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताइ है।
गोंडा जिले का निवासी अभिषेक सिंह इलाहाबाद से घर वापस लौट रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर ट्रेन में सफ़र कर रहे कुछ दबंगों से उसकी कहासुनी हो गई। अभिषेक सिंह ने बताया कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पहुंची ही थी कि दबंगों ने उसे चलती ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया, इससे वहां पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची जीआरपी ने आनन-फानन में लहूलुहान अभिषेक को अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां एक तरफ घायल अभिषेक मामले को हमला बता रहा है, वहीं दूसरी तरफ जीआरपी इसे हादसा बता रही है। जीआरपी प्रभारी का कहना है कि गोमती नगर स्टेशन पर उतरते समय ट्रेन से पैर फिसलने के कारण वह नीचे गिर गया, जबकि अभिषेक जिस ट्रेन से घर वापस जा रहा था, उसका गोमतीनगर स्टेशन पर स्टॉपेज ही नहीं है।