31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ

सीएम के नए ऑफिस लोकभवन में मिली सुरंग, शुरू हुई पड़ताल

इसके अलावा और भी सुरंगे आस-पास हो सकती हैं।

Google source verification

लखनऊ

image

Dikshant Sharma

Apr 18, 2018

लखनऊ। हजरतगंज स्थित सीएम का नया कार्यालय लोक भवन एक बार फिर चर्चा में है। इस विविआपि भवन के पिछले हिस्से में चल वाटर टैंक की खुदाई चल रही है। लेकिन बुधवार दोपहर को यहां कार्य तब रुका जब खुदाई के दौरान यहां मजदूरों को सुरंग दिखी।

खुदाई के दौरान कुआँ नुमा सुरंग मिलने से मजदूरों और स्थानीय लोग अचम्बे में आ गए।बताया जा रहा है कि खुदाई के दौरान शैलेन्द्र नामक युवक एक मजदूर इस सुरंग में गिरते-गिरते बचा जिसको साथी मजदूरों ने गिरने से बचाया।

वहीं इसकी जानकारी मजदूरों ने जिम्मेदार अधिकारियों को दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कुआं नुमा सुरंग की गहराई काफी दिख रही है। तेज़ रौशनी के बावजूद इसकी गहराई का पता नहीं लगाया जा सका।

हालांकि जानकारों का कहना है कि इसके अलावा और भी सुरंगे आस-पास हो सकती हैं।ऐसा इससे पहले छतरमंजिल में भी सुरंग मिली थी।

अफवाहों का बाजार भी हुआ गर्म

अधिकतर मजदूरों में इस गुफा को लेकर ये भी चर्चा दिखी कि यहां खजाने होने की संभावना है। फिलहाल अभी इसके पीछे का सच इस कुआं नुमा सुरंग की पूरी पड़ताल के बाद ही सामने आ पाएगा। एएसआई, पुलिस और लोकभवन के आला अधिकारी फिलहाल मौके पर हैं।


जानकारों ने बताया कि सुरंग 40 फुट गहरी है जिससे मिटटी से पाटा जा रहा है।