20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

लखनऊ

Video: लखनऊ: ओवरलोड ट्रैवल बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री घायल

Lucknow bus accident: लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में दिल्ली से आ रही एक ट्रैवल बस ओवरलोडिंग के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आईं। घायलों को तुरंत लोकबंधु अस्पताल भेजा गया। पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

लखनऊ

Ritesh Singh

Jan 19, 2025

Video Lucknow  Para police station area:  लखनऊ के  पारा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जब दिल्ली से आ रही एक ट्रैवल बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे का मुख्य कारण बस का ओवरलोड होना बताया जा रहा है, जिसमें क्षमता से अधिक सामान और यात्री थे। इस हादसे में बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आईं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया। हादसे के तुरंत बाद पारा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

बस पलटने का कारण: ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रैवल बस अपनी क्षमता से अधिक सामान और यात्रियों को लेकर चल रही थी। बस में ओवरलोडिंग के चलते संतुलन बिगड़ गया, और यह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। गनीमत यह रही कि हादसा ज्यादा गंभीर नहीं था, और सभी यात्रियों को मामूली चोटें आईं।

घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया
बस पलटने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की। सभी घायल यात्रियों को लोकबंधु अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि ज्यादातर यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं और उनकी स्थिति अब स्थिर है।

पुलिस ने संभाली स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही पारा थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने सड़क पर यातायात को नियंत्रित किया और बस को हटाने के लिए क्रेन मंगाई। पुलिस ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और बस के चालक व मालिक पर कार्रवाई की संभावना है।