CG Fire News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने शराब दुकान में आग लगी दी। आग से लाखों रुपये की शराब जलकर नष्ट हो गई है। यह घटना बेमचा के एकता चौक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में होली की रात करीब 3 बजे हुई है।
पुलिस के मुताबिक, देशी मदिरा बेमचा व अंग्रेजी मदिरा दुकान एकता चौक के संयुक्त मदिरा दुकान में यह आगजनी हुई है। दो लोग सीढ़ी के सहारे दुकान के खिड़की तक पहुंचे। उन्होंने वहां से अंदर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई। दुकान में तैनात गार्ड ने जब आवाज सुनी तो पीछे की तरफ पहुंचा। उसने दो लोगों को सीढ़ी लेकर भागते देखा। गार्ड के आवाज लगाने पर दोनों सीढ़ी छोड़कर फरार हो गए।
आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग बुझाने मे जुट गई, आबकारी विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।