CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में इन दिनों हाथियों का आतंक जारी है, हाथियों के उत्पात से किसान परेशान है और ग्रामीण दहशत में है। बता दें बसना विकासखंड के बुन्देलभांटा में 26 हाथियों के एक दल ने डेरा डाला हुआ है, इस गांव में हाथियों ने लगभग 80 एकड़ धान की फ़सल को चौपट कर दिया है। किसानों को अब रोजी रोटी की चिंता सताने लगी है, साथ ही वन विभाग ने आसपास के 12 गांव में अलर्ट जारी किया है।