मंडला. कुछ दिनों में त्योहारी सीजन श्ुारू होने वाला है। घरों में मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है, लेकिन गरीबों को अब तक शत-प्रतिशत राशन वितरण नहीं हो सका है। अगस्त का महीना बीतने को है और अब तक की स्थिति में मात्र 66 प्रतिशत राशन ही वितरित हो सका है। यह स्थिति सहकारी समितियों के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते निर्मित हुई है। आने वाले कुछ और भी दिन गरीबों को राशन नहीं मिल सकेगा क्योंकि पिछले करीब एक सप्ताह से सहकारी समितियों की जो हड़ताल शुरू हुई है। उस पर अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। इससे अब अगस्त महीने का राशन वितरण शत-प्रतिशत हो पाएगा इस पर संशय बना हुआ है।
गरीबों को सता रही त्योहार की चिंता
यूं तो त्योहार खुशियां लेकर आते हैं, लेकिन इस माह का राशन नहीं मिलने से वे परिवार जिनके घर में राशन दुकान से मिले अनाज का ही उपयोग किया जाता है। वे बाजार से महंगा राशन नहीं खरीद सकते उनके लिए यह त्योहार चिंता लेकर आया है। उन्हें चिंता सता रही है कि त्योहार में जो रिश्तेदार घर आएंगे उन्हें वे क्या खिलाएंगे। राशन दुकान से राशन लेने वाले संतोष पटेल का कहना है कि कुछ दिन में रक्षाबंधन का त्योहार है घर में रिश्तेदार आते हैं इससे अनाज की खपत बढ़ जाती है लेकिन राशन दुकान से राशन की पूर्ती होना तो दूर इस बार राशन ही नहीं मिल पाया है। बाजार में राशन सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं जिन्हें खरीद पाना उनके बस में भी नहीं है। राशन कार्डधारियों का कहना है कि आए दिन सहकारी समितियों के कर्मचारी हड़ताल में चले जाते है। लेकिन राशन वितरण की विकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती है।
सिर्फ 66 प्रतिशत राशन वितरण
कलेक्टर द्वारा 10 तारीख के पहले तक शत-प्रतिशत राशन वितरण कर देने के निर्देश राशन दुकानों के निरीक्षण के दौरान कही जाती है। 7 तारीख को अन्नोत्सव मनाने की बात कही जाती है ताकि हर महीने की 7 तारीख को ही अधिकाधिक राशन कार्डधारियों को राशन वितरण हो सके। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण हर महीने समय में राशन दुकानों तक राशन का आवंटन ही नहीं पहुंच पाता है। जिससे अन्नोत्सव मनाने के दावे खोखले ही साबित होते हैं। उस पर आए दिन सहकारी समितियों के कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से शत-प्रतिशत राशन ही नहीं बंट पाता है। जिसका खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ता है। खाद्य एवं आपूर्ती अधिकारी मनोज पुराविया ने बताया कि शनिवार तक की स्थिति में 66 प्रतिशत राशन वितरण हुआ है। बता दें कि जिले में कुल 2 लाख 36 हजार 224 राशन कार्डधारी है, जिसमें करीब 8 लाख 98 हजार 98 सदस्य नि:शुल्क राशन का लाभ ले रहे हैं। इस तरह करीब एक लाख राशनकार्डधारियों को अब तक राशन नहीं मिल सका है।