31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

video story:– कार्तिक मास के समापन पर चलती नाव में किया जा रहा अखंड रामायण का पाठ

. हिंदू धर्म में कार्तिक मास का विशेष महत्व होता है।

Google source verification

मंडला @ पत्रिका. हिंदू धर्म में कार्तिक मास का विशेष महत्व होता है। इस मास में श्री विष्णु जी के साथ तुलसी की भी पूजा अर्चना की जाती है। इस मास में स्नान, दीप दान करने से कष्टों से छुटकारा मिलता है। पूरे कार्तिक के महीने में सुबह जल्दी उठकर स्नान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। इसके अलावा कार्तिक मास में विष्णु जी और तुलसी माता की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। कार्तिक महीने में तुलसी पत्र से श्री विष्णु की पूजा करने से भगवान विष्णु बहुत प्रसन्न होते हैं।

जिले के संगम घाट में भी राधा कृष्णा ग्रुप द्वारा विगत 17 सालों से यहां पर कार्तिक मास बड़े ही उत्साह व श्रद्धा भाव से मनाया जाता है। जिसमें मोहल्ले की लगभग 50 महिलाओं द्वारा यहां महीने भर पूजा अर्चना की जाती हैं। समापन के समय विशेष आयोजन किए जाते हैं। इस बार कार्तिक मास के समापन के दौरान विशेष रूप से चलती हुई नाव में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है। जिसमें नाव को जोड़कर मां नर्मदा संगम घाट महाराजपुर में अखंड रामायण पाठ की स्थापना की गई है। इसमें लगभग 20 से 25 महिलाएं नाव में सवार होकर अखंड रामायण पाठ कर रही हैं इस रामायण का समापन कल पूर्णिमा के दिन होगा इसके समापन पर विशेष रूप से पूजन अर्चन एवं भंडारे का आयोजन किया गया है।

जानकारी देते हुए आभा बाजपेयी ने बताया कि कार्तिक मास में पालना डालकर विधि विधान से संगम घाट में शनिमंदिर के पास लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजन अर्चन करती आ रहीं है। 26 नवंबर से 27 नवंबर तक नाव में पूरा प्रबंध करा कर नर्मदा मैया में इनके द्वारा नाव चलेगी। संगम घाट से रपटा इसके बाद हनुमानघाट और संगम वापसी होगी और नाव में ही अखंड रामायण का पाठ होगा। रामायण समापन के बाद 27 नवम्बर पूर्णिमा के दिन पूजन स्थल पर भंडारा होगा।