28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

Video Story :- लघु वनोपज संग्रहण, क्रय, भंडारण और मार्केटिंग का दिया प्रशिक्षण

मार्केटिंग से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया

Google source verification

मंडला @ पत्रिका. मप्र राज्य लघु वनोपज संघ व्यापार एवं विकास भोपाल द्वारा जिले में संचालित प्रधानमंत्री वन धन विकास केंद्रों के अध्यक्ष, सचिव, प्रभारी व तेंदुपत्ता समितियों के प्रबंधक, पालक अधिकारी एवं सदस्यों को लघु वनोपज संग्रहण, क्रय, भंडारण व मार्केटिंग से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में पूर्व सामान्य वन मंडल एवं पश्चिम सामान्य वन मंडल मंडला के अंतर्गत संचालित वन धन केंद्रों व तेन्दुपत्ता समितियों के 75 सदस्यों ने प्राप्त किया। प्रबंध संचालक जिला वनोपन यूनियन पूर्व, पश्चिम सामान्य नित्यानंतम एल भावसे की अध्यक्षता एवं उप प्रबंधक जिला वनोपज यूनियन पूर्व मंडला एनडी लोमस प्रभारी उपवन मंडल अधिकारी जगमंडल की उपस्थिति में दिया गया। प्रशिक्षण सह कार्यशाला का संचालन राज्य लघु वनोपज संघ (व्यापार एवं विकास) भोपाल के बीएमयू यूनिट से हरिकांत गुप्ता, अमित बहाने एवं पीएम यू यूनिट से सतेंद्र परस्ते ने दिया। डॉ एमवाय खोखर वनोषधि प्रसंस्करण केंद्र प्रभारी ने प्रशिक्षण को सफल बनाने में योगदान दिया। बालसिंह ठाकुर प्रभारी वन धन केंद्र अंजनिया ने आवश्यक व्यवस्थाएं की। आभार प्रदर्शन प्रवेश वराड़ी वन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी निवास ने की।