30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

Video Story:- ग्राम पंचायताें में कार्यरत भृत्य, चौकीदारों ने की कलेक्टर रेट पर वेतन दिलाने की मांग

ग्राम पंचायत में कार्यरत भृत्यों ने जनसुनवाई में दिया आवेदन

Google source verification

मंडला. वेतन विसंगति को लेकर ग्राम पंचायत में कार्यरत भृत्यों ने जनसुनवाई में आवेदन दिया है। जिले के सभी विकासखंडों से बड़ी संख्या में भृत्य जनसुनवाई पहुंचे। जहां अधिकारियों को आवेदन देकर अपनी समस्या बताई।ग्राम पंचायत भृत्य चौकीदार संघ के जिला अध्यक्ष शैलेष मानिकपुरी का कहना है कि लगभग वर्ष 1985 से ग्राम पंचायतों में भृत्य व चौकीदार के रूप में कार्य लिया जा रहा है। जिसका भुगतान ग्राम पंचायत करती है। जिसमें किसी को एक हजार तो किसी को दो या तीन हजार रुपए माह का मेहनताना दिया जा रहा है। जिससे घर परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो रहा है। वहीं ग्राम पंचायत में कार्य करने के चलते मजदूरी या दूसरा काम भी नहीं कर पा रहे हैं। इतनी काम और अलग-अलग वेतन से भृत्य व चौकीदार काफी चिंतित है। कलेक्टर को आवेदन देकर कलेक्ट्रेट दर पर वेतन दिलाने की मांग की गई है। सम्मान जनक वेतन के साथ ही कर्मचारी का दर्जा दिलाने की मांग की है। जल्द ही मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।