बबलिया. जनपद पंचायत नारायण गंज के अंर्तगत ग्राम बबलिया झील को जल जीवन मिशन के तहत नहीं जुडवाया गया है। जिससे जल जीवन मिशन का काम शुरु नहीं हो सका। महिला पुरुष विगत कई वर्षों से ग्राम में पानी की समस्या को लेकर परेशान हैं। वार्ड क्रमांक 1, 2 में पेयजल, बिजली, पहुच मांर्ग की मांग को लेकर भी केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के ग्रह ग्राम जेवरा के आवास में मुलाकात की ग्रामपंचायत संरपंच रूप सिंह पंद्राम, पंच राम प्रसाद कुलस्ते ने केन्द्रीय मंत्री को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5 तक के लोग पेयजल के लिए एक या 2 किलोमीटर दूर से कुंआ, झिरिया आदि से पेयजल लाकर प्यास बूझा रहे हैं। साथ ही निवास फूलसागर मुख्यमार्ग से फासिल्स पत्थर धनगांव से डुपटा से बिलगढ़ा मुख्यमार्ग से जोड़ दिया जाए जिससे नारायणगंज विकासखंड एवं मोहगांव विकासखंड से यह दूरी कम होगी। इन्ही मांगो को लेकर आवेदन दिया गया। इस दौरान पतिया बाई, प्रेमलाल, रामसिंह, नोहर सिंह, कुवंरिया बाई, कमलिया बाई, गोमती, मतिया बाई, बिस्सो बाई, देवकी बाई, रुकमणी डुमरी बाई, रेवाराम पंद्राम, श्रीराम आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।