UP Politics: घोसी विधानसभा के उपचुनाव में अब काफी रोचक मुकाबला हो गया है। क्योंकि न तो कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है ना ही बसपा में बसपा ने। ऐसे में सीधी टक्कर अब भाजपा और सपा में हो गई है।
अब वोटरों का क्या है मूड यही जानने का प्रयास किए पत्रिका उत्तर प्रदेश के संवाददाता अभिषेक सिंह ने….
घोसी के कोपागंज में चुनावी चकल्लस में बातचीत करते हुए जनता ने कहा कि इस बार का चुनाव बाहरी बनाम घर का उम्मीदवार हो गया है। वहीं एक 1 वोटर ने कहा कि दारा सिंह चौहान के पास अपने जाति का वोट है। ऐसे में वह भी काफी मजबूत है जनता क्या क्या बोली खुद आप सुनिए..
घोसी उपचुनाव महज चुनाव नहीं, दारा सिंह चौहान और ओम प्रकाश राजभर की साख की परीक्षा भी
समाजवादी पार्टी के टिकट से पिछला विधानसभा चुनाव जीतने वाले दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था। ऐसे में घोसी सीट खाली हो गई और इस पर उपचुनाव हो रहा है. अब दारा सिंह चौहान एक बार फिर इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन इसबार बीजेपी के टिकट पर।