30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मऊ

Ghosi By Election: घोसी के जंग में सीधे मुकाबला सपा और भाजपा के बीच, जनता का सोच रही जानिए

घोसी विधानसभा के उपचुनाव में अब काफी रोचक मुकाबला हो गया है। क्योंकि न तो कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है ना ही बसपा में बसपा ने। ऐसे में सीधी टक्कर अब भाजपा और सपा में हो गई है।

Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Aug 16, 2023

UP Politics: घोसी विधानसभा के उपचुनाव में अब काफी रोचक मुकाबला हो गया है। क्योंकि न तो कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है ना ही बसपा में बसपा ने। ऐसे में सीधी टक्कर अब भाजपा और सपा में हो गई है।
अब वोटरों का क्या है मूड यही जानने का प्रयास किए पत्रिका उत्तर प्रदेश के संवाददाता अभिषेक सिंह ने….


घोसी के कोपागंज में चुनावी चकल्लस में बातचीत करते हुए जनता ने कहा कि इस बार का चुनाव बाहरी बनाम घर का उम्मीदवार हो गया है। वहीं एक 1 वोटर ने कहा कि दारा सिंह चौहान के पास अपने जाति का वोट है। ऐसे में वह भी काफी मजबूत है जनता क्या क्या बोली खुद आप सुनिए..

घोसी उपचुनाव महज चुनाव नहीं, दारा सिंह चौहान और ओम प्रकाश राजभर की साख की परीक्षा भी
समाजवादी पार्टी के टिकट से पिछला विधानसभा चुनाव जीतने वाले दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था। ऐसे में घोसी सीट खाली हो गई और इस पर उपचुनाव हो रहा है. अब दारा सिंह चौहान एक बार फिर इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन इसबार बीजेपी के टिकट पर।