मऊ. शहर कोतवाली के मुंशीपुरा इलाके में पैसेंजर ट्रेन की चपेट मे आने से मां -बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर जीआरपी पुलिस पहुंच कर महिला और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजवा दिया। हालांकि काफी देर तक प्रयास के बाद भी दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी। जीआरपी थाना इंचार्ज ने बताया कि एक महिला और उसकी बच्ची पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई है। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही तत्काल मौत हो गई । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं हालांकि मामले में महिला की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है ।