मेरठ। महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए तमाम सामाजिक संगठन धरना-प्रदर्शन करते रहते हैं। मंगलवार को मेरठ कमिश्नरी पर एक ऐसे मुस्लिम संगठन ने प्रदर्शन किया जिसने हिन्दू महिलाअों को सम्मान और न्याय दिलाने की बात कही। इस संगठन ने प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में नीचे खून से अपने अंगूठे का निशान भी बनाया है। ज्ञापन में हिन्दू महिलाओं के लिए न्याय देने और दिलाने की बात कही गई है। खासकर उन हिन्दू महिलाओं को जो कि तलाकशुदा हैं और जिनकी शादी 18 साल से भी कम उम्र में हो जाती है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब चौधरी ने इस पूरे मामले में एक कमेटी बनाने की मांग सरकार के सामने रखी है। मेरठ कमिश्नरी पर आज मीम सेना ने प्रदर्शन किया। मीम सेना के अध्यक्ष ने कहा कि आज 2011 की जनगणना के अनुसार 20 लाख हिन्दू बहनों को उनके पतियों ने छोड़ रखा है। सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कानून बनाये। उन लोगों को सजा दे जिन्होंने ऐसा काम किया है। एक कमेटी बनाकर इसकी जांच कराई जाए। उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..