1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ

VIDEO: ट्रक ने महिला को रौंदा तो लोगों ने कर दिया ये हाल

नो एंट्री के बावजूद शहर में घुसा था ट्रक, चालक मौके से फरार

Google source verification

मेरठ। मेरठ महानगर में दिन में नो एंट्री के बाद भी भारी वाहन धड़ल्ले से घुस आते हैं। इन भारी वाहनों से हादसे भी होते हैं। पुलिस की लापरवाही के चलते ये हादसे किसी भी दिन बड़ा बवाल करा सकते हैं। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर एक बेकाबू ट्रक ने सड़क पार कर रही महिला को रौंद डाला। महिला को कुचलने के बाद चालक ट्रक छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया।

यह भी देखेंः VIDEO: मुठभेड़ में पुलिस की गोली का शिकार हुआ बदमाश

महिला की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक में जमकर तोड़फोड़ करते हुए आगजनी का प्रयास किया तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने जैसे-तैसे भीड़ को तितर-बितर करके महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया। उधर घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुरी के माता का बाग निवासी 58 वर्षीय प्रेमवती दोपहर नई मंडी के सामने सड़क पार कर रही थी। बताया जाता है कि इसी दौरान एक बेकाबू ट्रक ने महिला को रौंद डाला। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद सड़क पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक पर पथराव करते हुए जमकर तोड़फोड़ की। इसी बीच कुछ लोगों ने डीजल टैंक खोलकर ट्रक में आग लगाने का प्रयास किया तो मौके पर पहुंची पुलिस के हाथ पांव फूल गए।

यह भी पढ़ेंः भाजपा के फायरब्रांड विधायक के इशारे पर काम करने के आरोप लगाकर पार्षदों ने किया ये अनोखा प्रदर्शन, देखें वीडियो

पुलिस ने जैसे-तैसे भीड़ को तितर-बितर करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वही ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस चैकी पर खड़ा करवाया गया। भीड़ ने चौकी का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं ट्रक चालक का पता चल गया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।