29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ

VIDEO: शराब के ठेके से रुपये किए एकत्र, फिर हुआ ऐसा काम कि रात में मच गया हड़कंप

पुलिस ने लूट की घटना संदिग्ध मान रही, जांच शुरू की  

Google source verification

मेरठ। सेल्समैन रात दस बजे शराब के सभी ठेकों से रूपये एकत्र कर रहा था। वह एक ठेके से जैसे ही डेढ़ लाख रूपये लेकर दूसरे ठेके पर पहुंचा। उसी दौरान उसके साथ ऐसा काम हुआ कि हड़कंप मच गया। मवाना थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने गन प्वाइंट पर शराब के ठेके के सेल्समैन से 1.59 लाख की रकम लूट ली। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं पुलिस घटना को संदिग्ध ठहरा रही है। सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार भिंडवाड़ा निवासी जितेंद्र पुत्र महावीर मवाना में देसी शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। जितेंद्र के अनुसार शाम करीब 7 बजे रात की कलेक्शन करने के लिए ठेकों की ओर चल दिया। सेल्स की कलेक्शन के रूप में उसे एक ठेके से 1.59 लाख की रकम मिली। जिसे लेकर मवाना के फलावदा रोड स्थित ठेकेदार के कार्यालय पर जा रहा था। इसी दौरान ततीना मोड़ पर पीछे से बाइक पर आए तीन बदमाशों ने जितेंद्र की बाइक को ओवरटेक करके रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने जितेंद्र पर पिस्टल तानते हुए रकम से भरा बैग लूट लिया और जितेंद्र को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद बदहवास सेल्समैन ने घटना की जानकारी ठेकेदार और पुलिस को दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की फुटेज देखी जा रही है। उनको पहचानने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की। जितेंद्र ने बताया कि घबराहट में वह बाइक का कलर और नंबर नहीं देख सका। उसने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं, पुलिस घटना को संदिग्ध मान जांच में जुटी है।