मेरठ। बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध पर प्रभावी नियंत्रण व बालिकाओं को जागरुक करने के उद्देश्य से स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें स्वयं की सुरक्षा के लिए बालिकाओं से चुप्पी तोड़ने का आह्वान भी किया जा रहा है। बालिका सुरक्षा अभियान कार्यक्रम मेरठ पुलिस के नेतृत्व में जनपद में गठित बालिका सुरक्षा जागरूकता टीम कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।कार्यशाला में प्रतिभागी छात्राओं को बालिका सुरक्षा की जानकारी दी गर्इ। कार्यक्रम कवच के अंतर्गत चावड़ी देवी बालिका स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को सुरक्षा के लिए चुप्पी तोड़ने व आवाज उठाने, साइबर क्राइम आदि विषयों पर जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के हेल्पलाइन नंबरों जैसे- चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस हेल्पलाइन 100 एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना एवं आशा ज्योति के विषय में जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य नीलम ने कहा कि आज के समय मे महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही तैयार होना होगा। तभी समाज से महिलाओं के प्रति अत्याचार कम होंगे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..