विंध्यवासिनी धाम में बेटियों का कराया मुण्डन
भाजपा सांसद मनोज तिवारी अपनी बेटियों के मुंडन संस्कार के लिए मिर्ज़ापुर के विंध्याचल में स्थित मां विंध्यवासिनी धामा पहुंचे। मनोज तिवारी के दो पुत्रियों का परिवारिक परंपरा के अनुसार मुंडन कार्यक्रम हुआ। संगीता जहां 2 वर्ष 4 माह की है वही मनोज्ञा मात्र 4 माह की है। मनोज तिवारी ने बताया कि परिवार की परंपरा के अनुसार बच्चों का मुंडन संस्कार विंध्याचल धाम में किया जाता है । परंपरा के अनुरूप मां के धाम में मुंडन संस्कार कराया गया ।

जो जैसा करता है उसको वैसा ही मिलता है
प्रयागराज में हुई उमेश पाल जघन्य हत्याकांड के बाद फरार बदमाशों के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है । कानून के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। सभी को सच के रास्ते पर चलना चाहिए । माफिया अतीक अशरफ हत्याकांड पर मनोज तिवारी ने कहा कि गलत रास्ता किसी को भी नहीं पकड़ना चाहिए। किसी को गलत काम नहीं करना चाहिए। जो जैसा करता है उसको वैसा ही मिलता है।
