नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर सचिव मनोहर अगनानी ने बताया कि शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन देश भर में किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट वाला मामला सामने नहीं आया। यही वजह है कि कोई हॉस्पिटलाइजेशन की खबर नहीं मिली। केंद्र ने शनिवार को कहा कि देशभर में टीकाकरण अभियान के पहले दिन 1.91 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीका लगाया गया और अब तक टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है।